सक्ती – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में 8 अक्टूबर को डायलिसिस यूनिट के पहले मरीज का सफल डायलिसिस सम्पन्न किया गया, जो जिले के स्वास्थ्य सेवा तंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह सक्ति जिले में डायलिसिस यूनिट की पहली कार्यात्मक सफलता है, जिसने जिले को नई पहचान दिलाई है। मरीज की रिपोर्ट में सेरोलॉजी नेगेटिव प्राप्त हुआ है, तथा वर्तमान में मरीज की स्थिति सामान्य और स्वास्थ्य में निरंतर सुधारशील है। चिकित्सा दल द्वारा मरीज को अत्यंत सतर्कता के साथ फालोअप किया जा रहा है। यह संपूर्ण प्रक्रिया सफलता पूर्वक पूर्ण की गई, जो स्वास्थ्य विभाग की दक्षता और सेवा भावना का परिचायक है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूजा अग्रवाल ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि,
“यह हमारे जिले के लिए गर्व का विषय है कि अब डायलिसिस जैसी अत्याधुनिक सेवा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो रही है। इससे मरीजों को अब दूरस्थ स्थानों तक उपचार हेतु नहीं जाना पड़ेगा। यह उपलब्धि जिले के स्वास्थ्य तंत्र को सशक्त बनाएगी और समय पर उपचार उपलब्ध होने से गंभीर मरीजों को जीवन रक्षक सुविधा मिलेगी।”
डायलिसिस यूनिट की स्थापना एवं संचालन से सक्ति जिले के साथ-साथ समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को भी उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। अब गंभीर किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को बिलासपुर, रायगढ़, जांचगीर चांपा या अन्य बड़े शहरों तक जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी, जिससे उनका समय, धन और श्रम तीनों की बचत होगी।
सफल डायलिसिस के इस प्रथम प्रकरण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती की चिकित्सा विशेषज्ञ टीम, तकनीकी स्टाफ एवं नर्सिंग कर्मचारी ने उकृष्ट समन्वय का प्रदर्शन किया। टीम ने अत्यंत सावधानीपूर्वक सभी मानकों को पूर्ण किया, जिससे मरीज की स्थिति में सकारात्मक सुधार देखने को मिला।
यह उपलब्धि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जिसने चिकित्सा ढांचे को नई दिशा प्रदान की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि “सक्ति ब्लॉक आने वाले समय में जिले का मॉडल स्वास्थ्य केंद्र बनेगा। यहां मिलने वाली सुविधाएं अब शहरी अस्पतालों के समकक्ष हैं।”
स्वास्थ्य विभाग की निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श टोल फ्री नम्बर 104 पर डॉयल कर स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी ले सकते हैं।




