मामले पूर्व में भी 03 आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है, मामले के फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी है।
आरोपी ने बैंक में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर नौकरी लगाने के लिए 03 लाख रुपये लिया था।
अपराध क्र. 279/2024 धारा 318(4), 338, 336, 340, 3 (4) Bns
नाम आरोपी—टूकेश्वर दास महंत उर्फ बाबा महंत पिता किशोर दास महंत उर्फ नवल दास उम्र 35 साल, ग्राम फगुरम वार्ड क्र. 01 , चौकी फगुरम थाना डभरा जिला सक्ती।
सक्ती /मालखरौदा मामले का संक्षिप्त विवरण — प्रार्थी जीवराखन कावड़े एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय कोरबा का रिपोर्ट दर्ज कराया था की आरोपी पंकज, रेखा साहू, मन्दिरदास, अनिल भास्कर, सुभद्रा महंत , एवं अन्य के द्वारा ग्राम छपोरा में फर्जी SBI बैंक खोल कर 06 व्यक्तियों कों फर्जी न्युक्ति प्रमाण पत्र देकर फर्जी बैंक चला रहा है , रिपोर्ट पर उपरोक्त अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया , दौरान विवेचना आरोपी (१) अनिल भास्कर पिता रामभरोसे उम्र 40 साल, ग्राम दुमहानी थाना बिलाईगढ़, जिला सारंगगढ़ बिलाईगढ़ को दिनांक 04,10,2024 को गिरफ्तार, (२) नरेन्द्र साहू पिता रामाधार साहू उम्र 30 साल ग्राम कुंवामालगी थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को दिनांक 23.10.2025 को गिरफ्तार (३) हीरा दिवाकर उर्फ कुणाल दिवाकर पिता पारस राम उम्र 31 वर्ष ग्राम तालदेवरी थाना बिर्रा को दिनांक 28.03.2025 गिरफ़्तार कर रिमांड में भेजा जा चुका है, प्रकरण में शेष फरार आरोपियों के विरुद्ध धारा 193(8) BNSS के तहत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री हरीश यादव (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय सक्ति, श्री मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा प्रकरण के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिसके परिपालन में आज दिनांक 23.09.2025 को प्रकरण के फरार आरोपी टुकेश्वर दास महंत उर्फ बाबा महंत को पकड़ कर पूछताछ करने पर उपरोक्त अपराध धारा घटित करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को दिनांक 23. 09.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनवर अली के मार्गदर्शन में Aaraxak योगेश्वर बंजारे, परमेश्वर मिरी, शत्रुघ्न जांगड़े का सराहनीय योगदान रहा।





