दुर्ग अपर कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल मुख्य अतिथि, डॉ. पूजा अग्रवाल और सीए दिनेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि, कन्हैया लाल अग्रवाल करेंगे अध्यक्षता – अग्रबंधुओं में उत्साह का माहौल
सक्ती। महाराजा अग्रसेन की जयंती को लेकर अग्रवाल समाज में उत्साह चरम पर है। कल 22 सितंबर को सक्ती में अग्रसेन जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ मनाई जाएगी। जयंती आयोजन को लेकर अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।
जयंती समारोह में दुर्ग अपर कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। इसके साथ ही सीएमएचओ डॉ. पूजा अग्रवाल तथा सीए दिनेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैया लाल अग्रवाल करेंगे।
विशेष तैयारियाँ और आयोजन
अग्रसेन जयंती के अवसर पर सुबह भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें समाज की महिलाएँ, युवा और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए समारोह स्थल पर पहुंचेगी। वहाँ पूजन-अर्चन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन-संध्या का आयोजन होगा।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों को सम्मानित करने की भी योजना है। इसके अलावा समाज के युवाओं को सामाजिक समरसता, शिक्षा और सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा।
अग्रबंधुओं में उल्लास
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विकास अग्रवाल विक्कू ने बताया कि समाज के लोग पूरे उत्साह के साथ आयोजन की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने कहा— “महाराजा अग्रसेन ने समाजवाद, सेवा और समरसता का जो संदेश दिया था, उसी ध्येय के साथ अग्रबंधु हर वर्ष जयंती उत्सव मनाते हैं। इस बार जयंती और भी भव्य रूप में मनाई जाएगी।”

सक्ती ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी अग्रबंधु इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे। जयंती उत्सव को लेकर समाज में गहरी आस्था और उल्लास देखा जा रहा है।





