छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से राजकुमार की बिजली बिल की चिंता हुई दूर, बिजली बिल हुआ शून्य

  सक्ती // प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम लोगों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और ऊर्जा खर्चों में राहत देने का एक सशक्त माध्यम बन रही है। इस योजना के तहत जिले के कई नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। इसी क्रम में विकासखण्ड सक्ती अंतर्गत ग्राम जर्वे निवासी किसान श्री राज कुमार मनहर ने भी इस योजना का लाभ उठाया है। किसान श्री मनहर ने बताया कि उन्होंने जून 2025 में अपने घर की छत पर 2 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित कराया है। इस पर उन्हें लगभग 1 लाख 26 हजार रुपये की लागत आई, जिसमें उन्हें केंद्र सरकार से 60,000 रुपये की सब्सिडी प्राप्त हो चुकी है और राज्य सरकार से भी 30,000 रुपए की सब्सिडी जल्द मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन शुरू होने के बाद उनका अनुभव बेहद सकारात्मक रहा है। पहले उनके घर का मासिक बिजली बिल लगभग 300 से 400 रुपये आता था, लेकिन अब उनका बिजली बिल पूरी तरह से शून्य हो गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना से उन्हें बड़ी राहत मिल रही है। बिजली बिल शून्य हो गया है और उन्हें अब बिजली खर्च की चिंता नहीं रहती। श्री मनहर का कहना है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना वास्तव में ग्रामीण और कृषक परिवारों के लिए बहुत ही लाभदायक है। उन्होंने अन्य लोगों से भी इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
बता दे कि इस योजना के तहत उपभोक्ता स्वयं अपने घर की छत पर रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाकर बिजली उत्पादन कर उर्जादाता भी बन सकते हैं। इस योजना के तहत उपभोक्ता अपना पंजीयन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in/ एवं पीएम सूर्यघर मोबाइल एप्प , सीएसपीडीसीएल की वेबसाइट अथवा टोल फ्री नम्बर 1912 पर कॉल कर पंजीयन करा सकते है। इस योजना के तहत एक किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने पर केन्द्र सरकार से 30000 रुपए एवं राज्य सरकार से 15000 रुपए की सब्सिडी मिलती है। इसी तरह दो किलोवाट सोलर प्लांट लगाने पर केंद्र सरकार की तरफ से 60000 रुपए तो राज्य सरकार की तरफ से 30000 रुपए की सब्सिडी और तीन किलोवाट सोलर प्लांट लगाने पर केन्द्र सरकार की तरफ से 78000 रुपए तो राज्य सरकार की तरफ से 30000 रुपए की सब्सिडी मिलती है। इस योजना से न केवल घर-घर रोशनी पहुँचेगी बल्कि अतिरिक्त ऊर्जा उत्पादन से आर्थिक मजबूती भी मिलेगी।

Related Articles

Back to top button