सक्ती/_बैठक में विभिन्न क्षेत्र से आए आदिवासी प्रमुख सामाजिक व्यक्ति ने अपनी अपनी बात रखी और निर्णय लिया गया कि विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा और बड़ी भव्यता के साथ मनाया जाएगा जिसके लिए गोंडवाना भवन, कंचनपुर सक्ती में आगामी बैठक 31 जुलाई गुरुवार को बैठक रखा गया है दोपहर 1 बजे पीला महल के बैठक में मुख्य रूप से राजा धर्मेंद्र सिंह, रतिराम सिदार,समुंद सिदार,अग्नि सिदार सरपंच तेंदुतोहा, बोधि सिदार,राम सिंह सिदार,बसंत गोंड पूर्व सरपंच,भूपेंद्र सिंह सरपंच अमलडीहा,जगन्नाथ सिदार सरपंच सक्रेलिकला,जयसिंह मरकम ,राम सिंह पूर्व तहसीलदार, महत्तर सिंह ,सीताराम,नीलांबर,अजय सिदार,रघुनन्दन सिंग,उपसुलाल,मूंग सिंह,कौशल सिदार उपसरपंच देवरमाल,हरि सिंह, बुधवार सिंह,चमार सिंह सिदार काफ़ी संख्या में सामाजिक व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

564 Less than a minute