सक्ती सक्ती जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत टेमर में पानी की किल्लत को देखते हुए सस्थानीय जनपद मद से स्वीकृत राशि दो लाख रुपये की लागत से बोर खनन एवं पानी टंकी का भूमि पूजन समाज सेवी एवं सरपंच ग्राम पंचायत टेमर चंद्र कुमार सोनी व जनपद सदस्य टंकेश्वर पटेल के द्वारा किया गया ,एक ओर जहां वार्ड क्रमांक 15 एवं 16 के आम नागरिकों को लाभ मिलेगा वहीँ अब वार्ड में कभी भी पानी की कमी नहीं होगी। उक्त कार्यक्रम में ग्राम के पंच कुलदीप पटेल, तीज राम कुम्हार, शेष नारायण पटेल, योगिता घनश्याम पटेल, रामकुमार देवांगन, टंकू पटेल, बाबूलाल पटेल, अजय पटेल, पप्पू पटेल, रवि कुम्हार, तेज लाल पटेल, देहरू पटेल तुलसी पटेल, मनोज पटेल, अधिवक्ता रथ राम पटेल एंव ग्रामीण जन उपस्थित थे।
1 1 minute read





