सक्ती:- सक्ती नगर का विकाश जो कि विगत 5 वर्षो से विकाश के नाम पर सुस्त सा हो गया था। जो अब नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के पदभार संभालने के बाद नगर में विकाश के कार्य दिखने लगे है। नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के 2014 से 2019 तक के कार्यकाल में उन्होंने अपने प्रथम कार्य अग्रेशन चौक में मूर्ति और गार्डन बनवाया था जिसको उनके कार्यकाल के बाद संवारने वाला कोई नहीं था और उन्होंने अपने पदभार संभालते ही हमने ही बनाया है हम ही संवारेंगे की तर्ज पर कार्य करना प्रारंभ किया जो कि अब धरातल पर दिखने लगा है धूल खा रही मूर्तियों कचरों के ढेर से गन्दगी युक्त बदबू मार रहे गार्डन और सभी लाइटों के टूट फूट की स्थिति को तत्काल प्रभाव से साफ सफाई करवाकर सभी लाइटों को बदलवाकर चकाचक करवाया गया और मूर्तियों और गार्डन को सुव्यवस्थित और सुसज्जित किया गया जिससे अग्रेशन चौक जो अंधेरों से गुजर रहा था वहां उजियाला नजर आने लगा और मूर्तियों में जान सी आ गई है नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के इस कार्य की नगर में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है। नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि नगर का विकाश आप सबकी राय से होगा और सक्ती शहर को महानगरों की तर्ज पर बनाना मेरा सपना है जो आप सभी के सहयोग से ही साकार होगा।

81 1 minute read